Moradabad Loksabha Seat: जीत के बाद बोलीं रूचि वीरा- आजम खां की बदौलत मिला था टिकट

मुरादाबाद लोकसभा सीट से सपा की रूचि वीरा ने भाजपा के कुंवर सर्वेश सिंह को एक लाख से अधिक मतों से शिकस्त दी है। मुरादाबाद सीट से पहली महिला सांसद बनने के बाद उन्होंने मोहम्मद आजम खां का धन्यवाद दिया। बोलीं- मैंने आज तक उनकी सरपरस्ती ही राजनीति की है। उन्होंने आजम की सेहत के लिए भी ईश्वर से कामना की। बोलीं- वह विरोधियों की साजिश का शिकार हुए हैं। ईश्वर उन्हें जल्द राहत दे।

मुरादाबाद में पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले गए थे। जिसमें भाजपा के कुंवर सर्वेश सिंह और सपा की रूचि वीरा के बीच सीधा मुकाबला था। हालांकि मतदान के अगले ही दिन 20 अप्रैल को भाजपा के उम्मीदवार एवं पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह का बीमारी के चलते उपचार के दौरान निधन हो गया था। लेकिन, मंगलवार को हुई मतगणना में सपा की रूचि वीरा ने उन्हें एक लाख से अधिक मतों के बड़े अंतर से चुनाव हरा दिया।

जीत के बाद उन्होंने क्षेत्र के हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मों के साथ ही दलित बिरादरी का अपने पक्ष में मतदान करने पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि उन्हीं की आशीर्वाद से मैं सांसद बनी हूं और अब बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों की उन्नति के लिए काम करुंगी। टिकट के लिए मोहम्मद आजम खां का आभार जताया। बोलीं- आजम खां साहब का सरपरस्ती में ही मैं राजनीति करती हूं। उन्हीं की बदौलत मुझे टिकट मिला।

बता दें कि सपा ने पहले मौजूदा सांसद डॉ.एसटी हसन को उम्मीदवार बनाया था। उन्होंने नामांकन भी करा दिया था। लेकिन, आजम खां के हस्तक्षेप के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मुरादाबाद सीट से रुचि वीरा को उम्मीदवार बनाया था। उनका यह फैसला सही साबित भी हुआ। रुचि वीरा ने एक लाख से अधिक मतों से जीत हासिल कर मुरादाबाद सीट फिर से सपा की झोली में डाल दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *