मुरादाबाद: थाना मंझोला क्षेत्र निवासी पीड़िता का आरोप है बीते दिन उसी के गांव के रहने वाले दबंग ने पीड़िता के घर में घुसकर उसका मुंह बंद कर और उसके हाथ पैर बांध कर दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी पीड़िता को धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया और कहां की अगर पुलिस से शिकायत की तो तुझे जान से मार दिया जाएगा
फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम में पीड़िता मझोला थाने पहुंची और अपनी एक शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि मझोला पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी लगातार उससे फैसले का दवाब बना रहा है। फिलहाल इस पूरे प्रकरण में पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ
साथ आला अधिकारियों के कार्यालय पर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
आपको ये भी बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम की वारदात पीड़िता के नाबालिग बेटे ने अपनी आंखों के सामने देखी और पूरे घटनाक्रम के बारे में अपनी आंखों देखी मीडिया के कैमरे के सामने बयां किया। लेकिन, इसके बावजूद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही।