पीलीकोठी पर प्रदर्शन से एक घंटा लगा जाम, राहगीर और स्कूली छात्र-छात्राओं संग अभिभावक हुए परेशान
Moradabad, Sansar Today: पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी व अन्य अधिवक्ता संगठनों से जुड़े वकीलों ने कचहरी परिसर से जुलूस निकालकर पीलीकोठी चौराहे पर प्रदर्शन किया। हाईकोर्ट बेंच नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाकर सरकार की हठधर्मिता की निंदा की। अधिवक्ताओं के जाम से एक घंटे तक स्कूली बच्चे, अभिभावक और अन्य राहगीर परेशान रहे।
बुधवार की हाईकोर्ट बेंच के समर्थन में कचहरी से पीलीकोठी चौराहा तक जुलूस निकाला। पीलीकोठी पर प्रदर्शन कर जाम लगा दिया। दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना, महासचिव अभय कुमार सिंह व अन्य वक्ताओं ने कहा कि इस क्षेत्र में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना अधिवक्ता और वादकारियों के हित में है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच स्थापना को सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही है। यह आने वाले दिनों में भारी पड़ेगा। क्योंकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता को हाईकोर्ट जाने के लिए 700 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है।
अधिवक्ताओं का कहना है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना से अधिवक्ता और वादकारियों को काफी राहत मिलेगी। उनकी समय और धन की बर्बादी रुकेगी। इस दौरान पारूल अग्रवाल, दानवीर सिंह यादव, सीता सैनी, मनीष प्रताप सिंह, टीकाराम दिवाकर, सलीम अहमद, विनीत भटनागर, मिंटू सिंह, विजेंद्र सिंह, विशाल राठौर, खलील अहमद, हरिशंकर आर्य, अनिल गुप्ता, अलका वर्मा, सुभाष गोस्वामी, राजपाल सिंह यादव सहित अन्य अधिवक्ता शामिल रहे।