ताज महल में शिव मंदिर? परेश रावल की ‘द ताज स्टोरी’ ने मचाया धमाल

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। कभी अपनी शानदार एक्टिंग तो कभी विवादों की वजह से वह चर्चा का केंद्र बने रहते हैं। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ के मोशन पोस्टर ने ऐसा तूफान मचाया कि सोशल मीडिया पर हंगामा हो गया। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है ये पूरा विवाद और क्यों परेश रावल फिर से चर्चा में हैं।

हेरा फेरी 3 से शुरू हुआ था विवादों का सिलसिला
परेश रावल कुछ महीनों पहले ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर चर्चा में आए थे। पहले उन्होंने अक्षय कुमार के साथ मतभेद की खबरों के बीच फिल्म से हटने का ऐलान किया था। सोशल मीडिया पर उन्होंने खुलकर अपने फैसले की बात की, लेकिन बाद में वह इस प्रोजेक्ट में वापस लौट आए। हालांकि, वह बार-बार ये जताते रहे कि उनका इस फिल्म में मन नहीं लग रहा। ‘हेरा फेरी 3’ की चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि परेश रावल एक नए विवाद में फंस गए। उनकी नई फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ से ऐसा धमाल मचाया कि लोग हैरान रह गए।

‘द ताज स्टोरी’ का मोशन पोस्टर बना विवाद की जड़
हाल ही में, 29 सितंबर को परेश रावल ने अपनी नई फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस पोस्टर में ताज महल का गुंबद उठता दिखाई देता है, जिसके अंदर से भगवान शिव प्रकट होते हैं। बस इसी सीन को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई इसे सही ठहरा है तो कोई गलत।

 

मेकर्स ने दी सफाई, लेकिन क्या शांत होगा विवाद?
विवाद बढ़ता देख परेश रावल और फिल्म की टीम ने सफाई देने की कोशिश की। परेश ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ के निर्माता स्पष्ट करते हैं कि यह फिल्म किसी धार्मिक मुद्दे से नहीं जुड़ी है और न ही यह दावा करती है कि ताज महल में भगवान शिव का वास है। यह फिल्म पूरी तरह ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित है। हम दर्शकों से अपील करते हैं कि फिल्म देखने से पहले कोई राय न बनाएं। धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *