Sambhal, Manoj Kashyap: संभल जनपद के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में रिश्ता तय होने से नाराज युवती ने फंदे से लटक कर जान दे दी। बुआ की मौत से आहत भतीजे ने भी फंदे से लटक कर जान दे दी। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।
गुनौर कोतवाली क्षेत्र के पूठरी गांव के कई परिवार गुन्नौर कस्बे के निकट ही ईंट भट्टे पर मजदूरी करते हैं। यह परिवार भट्ठा परिसर में ही बनी झोपड़ियों में रहते हैं। पूठरी गांव का ही राहुल (18) व उसकी बुआ बीना (20) भी ईंट भट्टे पर मजदूरी करते थे। पिछले दिनों परिजनों ने युवती का रिश्ता भी तय कर दिया था। माना जा रहा है कि इसी से आहत होकर बुआ-भतीजे ने फंदे से लटक कर जान दे दी।
शुक्रवार दोपहर को भट्ठे के पास ही खेत में बीना का शव एक पेड़ पर फंदे से लटका मिला। इसके बाद भतीजे राहुल ने भी फंदे से लटक कर जान दे दी। बुआ भतीजे के शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर गुन्नौर कोतवाली पुलिस के साथ ही पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत भी मौके पर पहुंच गए। दोनों के द्वारा आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।