Thailand: संवैधानिक अदालत ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को किया निलंबित

डेस्क, संसार टुडे। थाईलैंड की संवैधानिक अदालत ने ‘मूव फॉरवर्ड पार्टी’ के नेता और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पिटा लिमजारोएनराट को सांसद के तौर पर उनके कर्तव्यों से तब तक निलंबित किए जाने पर बुधवार को सहमति जताई, जब तक चुनावी कानून के उल्लंघन के संबंध में उन पर लगे आरोपों को लेकर फैसला नहीं सुना दिया जाता।

अदालत ने यह घोषणा ऐसे समय में की है, जब संसद में इस बात पर संभवत: दूसरी बार मतदान होना था कि प्रधानमंत्री के तौर पर पिटा के नाम की पुष्टि की जाए या नहीं। पिटा की ‘मूव फॉरवर्ड पार्टी’ ने मई के आम चुनाव में सबसे अधिक सीट हासिल की थी। उसने आठ दलों के साथ गठबंधन किया। इस गठबंधन को प्रतिनिधि सभा में 312 सीट मिली हैं।

गठबंधन को पिछले सप्ताह शुरुआती मतदान में सीनेट से पर्याप्त समर्थन नहीं मिला था। नए प्रधानमंत्री के नाम की पुष्टि के लिए सीनेट और प्रतिनिधि सभा मिलकर वोट देते हैं। अदालत की घोषणा के बावजूद पिटा को कम से कम फैसला आने तक नामांकन भरने की अनुमति है और प्रधानमंत्री के रूप में उनका चयन हो सकता है।

थाईलैंड के निर्वाचन आयोग ने पिटा का मामला अदालत को भेजा था। आयोग ने कहा था कि पिटा के चुनाव संबंधी नियमों का उल्लंघन करने के सबूत हैं। पिटा के खिलाफ मामला एक मीडिया कंपनी में शेयर के उनके कथित अघोषित स्वामित्व से जुड़ा है, जो कि सांसद के लिए प्रतिबंधित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *