देहरादून: उत्तराखंड में शुक्रवार को कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग द्वारा इन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 7 से 10 जुलाई तक मौसम का हाल ऐसे ही रहने वाला है। नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार समेत पांच जिलों में भारी बारिश के अलर्ट के चलते 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अरब सागर के ऊपर आए भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते झोंकेदार हवाएं चलीं और प्री-मानसून में अच्छी बारिश हुई, लेकिन 25 जून के बाद औपचारिक तौर पर उत्तराखंड में आए मानसून में पूरे महीने में बीते सालों के मुकाबले कम बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि इस बार जून में बारिश का आंकड़ा सामान्य से नीचे रहा। तूफान के चलते उत्तराखंड में कई दिनों तक झोंकेदार हवाएं चली। इजिसके चलते जून के तापमान में खासी बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश में ज्यादातर क्षेत्रों में भारी वर्षा के आसार हैं। खासकर नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं।