भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने को सभी प्रतिबद्ध हों: पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

Moradabad, Yogendra Yogi: श्री हनुमंत कथा में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज जी ने पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा की आज लोकतंत्र का चौथा स्तंभ जिंदा है यही वजह है कि आज गरीबों की आवाज बुलंद होती है। उन्होंने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए सभी को प्रतिबद्ध होना पड़ेगा तभी हिंदू राष्ट्र बन पाएगा। बाबा बागेश्वर धाम सरकार ने प्रांगण में मौजूद सभी भक्तों को आमंत्रित करते हुए कहा कि मंगलवार को सभी भक्त सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे और इसके बाद हिंदू राष्ट्र बनाने में अपना सभी सहयोग देंगे।

बाबा बागेश्वर सरकार ने भक्तों को भक्तमाल की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि मन में भाव होना चाहिए तो पत्थर में भी भगवान प्रकट हो जाते हैं। भक्त की भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान को स्वयं पृथ्वी पर उतरकर अपने भक्त को वरदान देने होते हैं। किस भाव से आप भक्ति कर रहे हैं यह सिर्फ भक्ति पर ही निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि इसीलिए तुलसीदास जी महाराज ने कहा है कि सब सुख लहे तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डर ना…..

मुरादाबाद के भक्तों को पागल भक्त की उपाधि देते हुए कहा कि जब आप हनुमान जी की शरण में जाने का मन बना लेंगे तो आपका कोई भी बाल बांका नहीं कर सकता। पंडित धीरेंद्र शास्त्री महाराज ने चौपाई बोलते हुए कहा कि जब हनुमान जी महाराज ने सूर्य को अपने मुख में धारण कर लिया था तब तीनों लोक में अंधियारा छा गया था।

बाल समय रवि भक्ष लियो तब तीनहुं लोक भयो अंधियारो।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री महाराज ने कहा कि हनुमान जी महाराज संकट मोचक कहलाते हैं। जो इनकी शरण मे जाता है उसके सभी संकट कट जाते हैं। उन्होंने कहा कि इसका प्रमाण हनुमान चालीसा में है सब सुख लहे तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डर ना। इस चौपाई का मतलब समझाते हुए कहा कि सभी सुख हनुमान जी से हैं और जब हनुमान जी ही अपने भक्त के रक्षक बन जाएं तो फिर किसी भी प्रकार के संकट का डर नही रहता।

बाबा बागेश्वर धाम सरकार ने अपने मुखारविंद से भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी जैसी संगति होती है आपका मन भी वैसा ही परिवर्तित हो जाता है उदाहरण देते हुए कहा कि विभीषण ने प्रभु श्री राम के चरणों का सहारा लिया तो वह लंकेश हो गया और कर्ण इतना बड़ा दानी होने के बाद भी उसने दुर्योधन का साथ दिया तो वह अपने आप को तार नहीं पाया लेकिन, यदि आप भक्ति की राह पर चलेंगे तो आप में सद्गुण आएगा।

कथा में उपस्थित रहे अवधेश लोहिया, कुमकुम गुप्ता, नयन तारा गुप्ता, शिखा गुप्ता, भारती गुप्ता, अनुभव लोहिया, अनमोल लोहिया, आकर्ष लोहिया, विवेक शर्मा, शुभम भारद्वाज, राम रतन शर्मा, राजेश सक्सेना, गौरव अग्रवाल, पंकज सक्सेना, विनोद राय, परिश सक्सेना, शैलेंद्र प्रकाश, गुप्ता विनीत गुप्ता, राकेश अग्रवाल, अजय नारंग आदि मौजूद रहे।

शासत्री जी ने पटका पहनाकर इनका किया सम्मान

श्री राम बालाजी धाम बाबा नीव करोरी आश्रम ट्रस्ट के तत्वाधान में सोमवार को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पीठाधीश्वर बागेश्वर धाम सरकार जी के द्वारा हनुमंत कथा का शुभारंभ किया गया। जिसमें सर्वप्रथम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा मुख्य यजमान विनीत कुमार गुप्ता लोहिया, बिभोर कुमार गुप्ता लोहिया, विपिन कुमार गुप्ता लोहिया, विनय कुमार गुप्ता लोहिया परिवार सहित श्री राम बालाजी धाम बाबा नीव करोरी आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा एवं सभी पदाधिकारियों को पटका पहनाकर आशीर्वाद प्रदान किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *