दिवाकर समाज नें मनाया संत गाडगे जी का 149वां जन्मोत्सव

संत शिरोमणि बाबा संत गाडगे महाराज की प्रतिमा पर की पुष्पांजलि

Moradabad, Manoj Kashyap: कांठ रोड स्थित नवीन नगर के मुख्य पार्क में स्थापित संत शिरोमणि बाबा संत गाडगे महाराज की प्रतिमा पर दिवाकर समाज समिति द्वारा फूल माला पहनाकर जोरदार जयकारे लगाए गए। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि दिवाकर समाज नें एक मंच एक समाज की भावना के तहत संत शिरोमणि बाबा संत गाडगे महाराज का 149वां जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया।
वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडल वित्त प्रबंधक उत्तर रेलवे संजय कुमार ने गाडगे जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। विशेष अतिथि डिप्टी कमिश्नर राज्यकर राधेश्याम चौधरी और विकास चौधरी, एसडीओ बिजली विभाग आदित्य प्रकाश दिवाकर का फूल माला पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में उत्तम अंक से उत्तीर्ण मेधावी बालक बालिकाओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले गणमान्य व्यक्तियों को शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आरोही, आयुषी, अनिरुद्ध, अनमोल आदि बच्चों ने रंग-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
दिवाकर समाज सेवा समिति के महासचिव सुरेश चंद्र शिवा ने संत गाडगे महाराज के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत गाडगे महाराज शिक्षा एवं स्वच्छता पर अत्यधिक बल देते थे। वह शराब पीने के घोर विरोधी थे, अपने जीवन काल में उन्होंने 60 से अधिक विद्यालय, धर्मशालाएं और समाज उपयोगी संस्थाओं का निर्माण कराया।

कार्यक्रम में राजकुमार दिवाकर ने समिति के उद्देश्यों को विस्तार से बताया और कहा कि यह समिति समाज के कमजोर वर्ग के लिए ही बनी है जिसका उद्देश्य से उनकी हर संभव मदद करना है, कार्यक्रम के अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष बंसीलाल दिवाकर व संचालन महासचिव सुरेश चंद्र शिवा नें किया।

इस अवसर पर चंद्रपाल सिंह, राजकुमार दिवाकर, सुरेश चंद शिवा, उपेंद्र सिंह, हरीराज, अमर सिंह, सोहनलाल, सुरेंद्र सिंह, जय सिंह, प्रीतम सिंह, रमेश भारती, अजय दिवाकर, पूजा, शिवा, निक्की दिवाकर, ममता राज, लक्ष्मी दिवाकर, ज्योति दिवाकर, पूनम दिवाकर, शीला देवी, मीना देवी, ताराचंद चौधरी, रेखा दिवाकर, मोतीलाल दिवाकर, नरोत्तम दिवाकर, विनोद दिवाकर, श्याम दिवाकर आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *