पुलिस ने मृतक के दोस्त अनिकेत सैनी और सचिन शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा
Moradabad, Manoj Kashyap: जयंतीपुर के विष्णु सैनी की हत्या उसी के दोस्तों ने पत्थर से कूचकर की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। बता दें कि मंगलवार की रात विष्णु सैनी का क्षत विक्षत शव मैदा मिल के पास कब्रिस्तान में मिला था। विष्णु सैनी की हत्या उसी के जिगरी दोस्त डबल फाटक निवासी अनिकेत पुत्र राम प्रकाश सैनी और बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के संजय नगर कॉलोनी निवासी सचिन शर्मा उर्फ बिट्टू पुत्र ओमकार शर्मा ने की थी। सचिन शर्मा फिलहाल कटघर थाना क्षेत्र में भदौड़ा में रह रहा है।
बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने घटना का पर्दाफाश करते हुए बताया कि विष्णु की हत्या का मुख्य अभियुक्त अनिकेत सैनी है। अनिकेत सैनी का कहना है कि उसका पत्नी से विवाद चल रहा है और वह डेढ़ साल से अपने मायके में रह रही है। सोशल मीडिया पर अनिकेत सैनी की पत्नी का वीडियो वायरल होने पर विष्णु सैनी ने उसके चरित्र को लेकर कटाक्ष किया था। बस इसी बात से अनिकेत सैनी नाराज था और सचिन शर्मा के साथ मिलकर विष्णु को ठिकाने लगाने की योजना बना ली।
एसपी सिटी ने बताया कि कि दोनों आरोपी अनिकेत और सचिन विष्णु को योजनाबद्ध तरीके से मैदा मिल के पास वाले कब्रिस्तान में ले गए थे। कब्रिस्तान में वह और सचिन शर्मा ने विष्णु को जमकर शराब पिलाई। नशे में विष्णु फिर उसकी पत्नी को अपशब्द कहने लगा था। जिस पर अनिकेत आगबबूला हो गया और वहीं पास में पड़े पत्थर को उठाकर उसने विष्णु के सिर पर मार दिया था। घायल होने से वह जमीन पर गिर गया तो उसके दोस्त सचिन शर्मा ने भी वही पत्थर उठाकर विष्णु के सिर और मुंह पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। इससे विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई।