-
घर के बाहर साइकिल चला रहे सात साल के वैदिक गुप्ता का कार सवार बदमाशों ने शनिवार की शाम कर लिया था अपहरण
-
एसएसपी ने बालक के सकुशल बरामद होने पर पुलिस टीम को 25000 का ईनाम देने की घोषणा की
मुरादाबाद, संसार टुडे। घर के बाहर साइकिल चला रहे बालक का अपहरण करने वाले कार सवार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को गोली लगी है। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बालक के सकुशल बरामद होने पर पुलिस टीम को 25000 रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है।
जनपद के थाना मझोला क्षेत्र में शनिवार की शाम अपहरण किये गए 7 साल के बच्चे को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। बुद्धिविहार के सेक्टर 9 में घर के बाहर खेल रहे 7 साल के वैदिक गुप्ता का अज्ञात कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। अपहरण की सूचना पर पुलिस ने कई टीमें बना कर रात भर अभियान चलाया और कई स्थानों पर दबिश दी। रविवार की सुबह पुलिस टीम ने बिलारी थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया।
बदमाशों के लगी पुलिस की गोली, अस्पताल में भर्ती
बच्चे का अपहरण करने वाले दोनों बदमाश अंकुश शर्मा और शशांक मेहता को मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है। दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश बच्चे को एड्रेस पूछने के बहाने उठाकर ले गए थे। बदमाशों ने बच्चे की फिरौती के रूप में वैदिक गुप्ता के पिता से 40 लाख रुपये का इंतजाम करने को कहा था। बच्चे की पिता नवनीत गुप्ता का कहना है कि पुलिस ने हमारी मदद की। हमारा बच्चा हमें सकुशल मिल गया।
40 लाख की फरौती के लिए किया था अपहरण
एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि बदमाशों ने 4000000 रुपए की फिरौती मांगने के लिए 7 साल के वैदिक गुप्ता को उसके घर के बाहर से अपहरण कर लिया था। जिसे रविवार की सुबह एक मुठभेड़ के दौरान थाना बिलारी क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया है। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है। एसएसपी ने पुलिस टीम को ₹25000 का इनाम देने की घोषणा की है।