Meerut News सामाजिक संस्था एक प्रयास ने बुजुर्गों के साथ बांटी होली की खुशियां

हिंदू नववर्ष और होली मिलन कार्यक्रम में संस्था की सदस्याओं ने लिया बुजुर्गों का आशीर्वाद

Meerut News सामाजिक संस्था ‘एक प्रयास’ की सदस्याओं ने परतापुर हवाईपट्टी रोड स्थित आनंद वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों के साथ फूलों की होली खेली और उपहार बांटकर त्योहार की खुशियां साझा कीं।

हिंदू नववर्ष और होली मिलन के लिए सदस्याएं अध्यक्ष ममता सिंघल के नेतृत्व में आनंद वृद्ध आश्रम पहुंची और बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। होली के गीतों पर जैसे ही सदस्याओं ने डांस शुरू किया, एक एक करके बुजुर्गों ने भी डांस शुरू कर दिया। पुराने गानों पर खूब ठुमके लगे।

महिलाओं ने यहां रह रहे वृद्धजनों को टीका लगाकर फूलों की होली खेली। अपनापन देखकर अकेले रह रहे बुजुर्गों की आंखें नम हो गयी। इस अवसर पर ममता सिंघल ने कहा कि आप लोग हमारा परिवार हैं। हमें दुख होता है कि टूटते परिवार विरासत को संभालकर नहीं रख पा रहे। एक प्रयास आने वाले त्योहार इस तरह ही मनाता रहेगा।

ममता सिंघल बोलीं- हमारा सौभाग्य है कि हम कुल समय के लिए ही सही, जिंदगी के दर्द को भुलाकर अकेले रह रहे बुजुर्गों को अपनेपन का अहसास कराकर उनके चेहरे पर खुशी दे पाते हैं। सदस्याओं ने लाए गए उपहार भी बांटे। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष रीतू शर्मा, नीरज यादव, ज्योति खुराना, दीपा दीक्षित, हीना आदि पदाधिकारी रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *