रिवाल्वर लेकर निकलती हैं करोड़ों की मालकिन सपा की अधिकृत प्रत्याशी
SP Candidate Ruchi veera टिकट बदलने के बाद चर्चा में आईं सपा प्रत्याशी रुचि वीरा अब संपत्ति को लेकर भी चर्चा में हैं। नामांकन के आखिरी दिन नाम निर्देशन पत्र जमा करने वाली सपा प्रत्याशी आभूषणों की शौकीन हैं। उनके खुद के पास ही एक करोड़ से ज्यादा के सोने-चांदी व हीरे जड़ित जेवरात हैं। वह असलहा की भी शौकीन हैं। समाजवादी पार्टी की अब अधिकृत प्रत्याशी 62 वर्षीया रुचि वीरा करोड़पति हैं। उनके पास एक करोड़ के सोने-चांदी के आभूषण के अलावा असलहा, कार और ट्रैक्टर भी है।
नामांकन के समय दिए गए शपथ पत्र के अनुसार बिजनौर के अमीरपुरदास उर्फ धर्मनगरी की रहने वाली रुचि वीरा के पति उदयनवीर हैं। उनका बड़ा फार्म हाउस है। उनके पति के पास चल संपत्ति के रूप में छह ट्रैक्टर हैं। जिसकी कुल कीमत करीब 32 लाख रुपये है। बात करें रुचि वीरा की चल संपत्ति की तो उनके पास वाहन के रूप में 9 लाख रुपये की एक कार, चार लाख रुपये कीमत का ट्रैक्टर है। आभूषण एक करोड़ रुपये से अधिक का है। जिसमें 1600 ग्राम सोना कीमत 96 लाख और चांदी 6 किलो कीमत 4.20 लाख रुपये हैं। पति के पास कोई आभूषण नहीं है।
सपा प्रत्याशी के पास असलहा में रिवाल्वर कीमत 3.50 लाख, राइफल 60,000 रुपये और दो नाली बंदूक जिसकी कीमत 45,000 रुपये है। इसके अलावा उनके पति के पास भी तीन असलहे हैं। जिसमें दो नाली बंदूक कीमत 1.50 लाख, 8 लाख रुपये की पिस्टल और 1.50 लाख रुपये की राइफल भी है। रुचि के पास चल संपत्ति कुल 1 करोड़ 75 लाख 39 हजार 391 रुपये और पति के पास 1 करोड़ 38 लाख, 48 हजार 929 रुपये हैं। सपा प्रत्याशी और उनके पति के पास नकदी के रूप में सिर्फ एक-एक लाख रुपये की धनराशि है।