सरकार शिक्षा-चिकित्सा की निशुल्क करे व्यवस्था, टोने-टोटकों के चक्कर में नहीं पड़ेगा गरीब
Moradabad, Yogendra Yogi: श्रीबागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने श्रीहनुमंत कथा के दूसरे दिन भक्तों का आह्वान करते हुए कहा कि हमारे हनुमान जी बहुत पावरफुल हैं। इनसे पावरफुल कोई नहीं है। इसलिए मजारों पर चादर चढ़ाना बंद करो और सन्यासी बाबा की शरण में आ जाओ।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मंगलवार को महाकालेश्वर धाम नया मुरादाबाद में आयोजित दिव्य दरबार में भक्तों के कष्टों का निवारण कर रहे थे। दिव्य दरबार में कष्टों के निवारण के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कोई बीमारी से परेशान था तो कोई कारोबार में घाटे के बाद बढ़ते कर्ज से दुखी। कई जादू टोने से बेपटरी जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए सन्यासी बाबा की शरण में आया था। बाबा के दिव्य दर्शन पाकर भक्तों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
दिव्य दरबार में जिसके नाम की पर्ची निकली वह निहाल हो गया। बाबा बागेश्वर धाम, सन्यासी बाबा की जय, हर हर महादेव, सीता-राम का नाम लेकर बाबा ने भक्तों के दुख के निवारण का आशीर्वाद दिया। मंच पर दिव्य दरबार से पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री शास्त्री जी ने पंडाल में बैठे लोगों से कहा की चादर चढ़ाना बंद करो, तुम्हारे हनुमान जी बहुत पावरफुल है।
पंडित जी ने गरीबों की बेबसी का जिक्र करते हुए कहा कि देश में शिक्षा और चिकित्सा आजकल बहुत महंगी हो गई है। जिसके कारण कमजोर और गरीब लोग टोने टोटके और मजारों पर चादर चढ़ाने के चक्कर में पड़ जाते हैं। फिर उन्होंने सरकार को संदेश देते कहा की सरकार देश में शिक्षा और चिकित्सा मुफ्त कर दे। जिससे गरीब लोग टोने-टोटकों से बच सकें और मजारों पर चादर चढ़ाना बंद कर सकें। बाद में प्रेतराज सरकार के दरबार में बैठे लोगों पर सवार भूत- प्रेतों को सजा दी गई।