love jihad : मुंबई की युवती हुई लव जिहाद का शिकार, जिंदगी और मौत के बीच झूल रही

  • पबजी गेम खेलकर मुंबई की युवती से की थी शादी, अब कर रहा उत्पीड़न

  • पीड़ित युवती की मां ने आरोपी युवक व उसके पिता के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

love jihad : गलशहीद थाना क्षेत्र के मुस्लिम युवक ने नाम बदलकर मुंबई की रहने वाले एक हिंदु युवती को पबजी गेम खेलने के दौरान अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। जिसके बाद युवक ने उससे शादी कर ली और उसे अपने साथ मुरादाबाद ले आया। फंदे से लटकने से युवती की हालत गंभीर है और वह विवेकानंद अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। पुलिस ने पीड़ित युवती की मां की तहरीर पर आरोपी युवक व उसके पिता के खिलाफ गलशहीद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अस्पताल के बाहर मुंबई से आए हर्षदा की मां और अन्य परिजन।

 

मुंबई के थाना शिवाजी नगर क्षेत्र के संजय नगर निवासी माधुरी मित्रा ने गलशहीद थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बेटी हर्षदा विवाह व अन्य पार्टियों में इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है। वह पबजी गेम भी खेलती थी। इस दौरान असालतपुरा के फुजैन ने नाम बदलकर हर्षदा को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। फुजैल मुंबई के ख्वाजा पैलेस सम्राट नगर में कामिल कुरैशी के मकान में किराये पर रहता था। दो मार्च 2022 को आरोपी फुजैल हर्षदा को अपने साथ मुरादाबाद लेकर आ गया था। यहां उसने हर्षदा से निकाह कर लिया था।

माधुरी मित्रा के अनुसार 15 अप्रैल 2024 को उनकी बेटी ने मोबाइल पर बातचीत के दौरान बताया कि फुजैल उसके साथ मारपीट करता है। इसके बाद 17 अप्रैल को आरोपी फुजैल ने फोन करके बताया कि हर्षदा ने फंदे से लटककर आत्महत्या का प्रयास किया है। उसे विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। माधुरी यहां आई तो उसे पता चला कि हर्षदा की हालत गंभीर है। थाना गलशहीद एसओ सौरभ त्यागी ने बताया कि तहरीर पर आरोपी फुजैल और उसके पिता के खिलाफ मारपीट और आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *