Moradabad, Sansar Today: थाना सिविल लाइंस रामगंगा विहार निवासी महिला ग्राहक बैंक ऑफ़ बड़ौदा पहुंची और रकम निकालने के लिए बैंक का लॉकर खोला तो नोट के बंडलों की जगह पाउडर देखकर महिला के होश उड़ गए। जिसके बाद महिला ने मामले की शिकायत बैंक के प्रबंधक से की। प्रबंधक ने नियमों का हवाला देकर अपने हाथ खींच लिए फिर क्या था महिला ने बैंक में जमकर हंगामा काटा।
हंगामे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। आपको बता दे सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार की बैंक ऑफ़ बड़ोदा में रामगंगा विहार निवासी महिला अलका पाठक पहुंची थी। दरअसल बताया जा रहा है महिला ने बैंक के लॉकर के अंदर रखी रकम को दीमक खा जाने पर जमकर हंगामा काटा। फिलहाल इस पूरे मामले में किसी पक्ष ने पुलिस से लिखित में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।