Moradabad News : मुरादाबाद में शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 750 जोड़ो को शादी के बंधन में बाधा गया हैं। मुस्लिम 362 जोड़े एवं 388 हिंदू जोड़े शादी के बंधन में बध गए।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुरादाबाद में लगातार सरकार की तमाम योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इनमें से एक योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की योजना भारी संख्या में लोगों तक पहुंचाई जाती है। इस योजना का लाभ गरीब परिवार उठाते हैं। इसमें इस बार 750 जोड़े आज उपस्थित रहे। शादी समारोह के दौरान भाजपा नगर विधायक रितेश गुप्ता, उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं एमएलसी गोपाल अंजान एवं पूर्व प्रत्याशी लोकसभा परमेश्वर लाल सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष शेफाली और भाजपा जिला अध्यक्ष आकाश पाल मुरादाबाद की मौजूदगी में सभी जोड़ों को विवाह सम्पन्न कराया गया।