राष्ट्रीय समानता दल नें कलेक्ट्रेट पहुंचकर, मुख्य मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Moradabad, Manoj Kashyap : मुरादाबाद में शुक्रवार को राष्ट्रीय समानता दल द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि तहसील ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद के गांव शिवनगर उर्फ पत्थर खेड़ा निवासी महेन्द्र सिंह सैनी का आरोप है कि जानकी प्रसाद एक गरीब परिवार का सदस्य है, जिसकी स्थिति काफी खराब है।

इसी के चलते तहसील क्षेत्र भूमाफियों की दंबगई का बोलवाला है जो आये दिन देखने में आता है कि भू माफिया प्रशासन की मिलीभगत से गरीब व्यक्ति असहाय लोगो की जमीनों पर अवैध कब्जा कर रहे हैं और फर्जी बैनामे करा लेते हैं। जहां पर माफियागिरी चरम सीमा पर है। आम इंसान का जीना दुश्वार है। उपरोक्त महेन्द्र सिंह सैनी के साथ भी भूमाफियों द्वारा उसकी सम्पत्ति पर बुरी नीयत है। जबकि वह सम्पत्ति उपरोक्त स्वयं अर्जित्त सम्पत्ति है जिस पर महेन्द्र सिंह सैनी वर्षों से मालिक है, मौके पर गन्ने की फसल खड़ी है, जिसमें प्रार्थी गन्ने की फसल काट रहा था।

भूमाफियों के संरक्षण करनें चौकी प्रभारी द्वारा प्रार्थी को खेत पर धमकाया गया कि फसल नहीं काटोगे। यदि फराल काटी तो जेल चले जाओगे। जिसकी शिकायत आला पुलिस अधिकारियों से कर दी गई है। किन्तु कोई समाधान नहीं हुआ, सभी के द्वारा प्रार्थी को जेल भेजने की धमकी दी गई, उपरोक्त महेन्द्र सैनी नें बार-बार मदद की गुहार लगाई, किन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई।

ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस प्रशासन आदेश आचार सहिता के दौरान भी भूमाफियो को सरण देने व सत्ताधारियों को खुला सहयोग करने व आम नागरिको को अधिकारी का जान बूझकर हनन करने में लगा है। ज्ञापन में राष्ट्रीय समानता दल घोर निन्दा करता है इस दौरान राष्ट्रीय समानता दल जिला अध्यक्ष तेज सिंह सैनी द्वारा ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि भूमाफियो के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *