लखनऊ। गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेने और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गोरखपुर पहुंचे है, यहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी गोरखपुर में गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में शिरकत करने के साथ वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। वह भव्य गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की नींव रखेंगे।
गोरखपुर पहुंचे पीएम मोदी का काफिला जैसे ही मोहद्दीपुर से गुजरा तो उन्होंने गाड़ी धीमी करवा कर सभी का अभिवादन किया। लोगों ने उनके स्वागत में फूलों की बारिश की। बता दें गीता प्रेस जाने के बाद वह गोरखपुर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इससे पहले सीएम योगी ने पीएम मोदी के यूपी आगमन को लेकर ट्वीट किया।
सीएम योगी ने लिखा, महान ऋषि-मुनियों की तपोस्थली, अनेक संस्कृतियों की संगमस्थली, साधना, सृजन व संस्कार की पुण्यधरा, क्रांति और शांति की पावन धरा उत्तर प्रदेश में ‘नए भारत’ के ‘शिल्पकार’ आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का 25 करोड़ प्रदेश वासियों की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! हिंदू धार्मिक व आध्यात्मिक पुस्तकों के विश्व के सबसे बड़े प्रकाशन गीता प्रेस के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री चित्रमय शिव पुराण ग्रंथ का विमोचन करेंगे। इस दौरान वह गीता प्रेस परिसर में स्थित लीला चित्र मंदिर भी जाएंगे। हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाले एक निर्णायक मंडल ने गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार 2021 प्रदान करने की घोषणा की थी।
केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 1995 में स्थापित इस वार्षिक पुरस्कार के तहत एक करोड़ रुपये की नकद राशि, एक प्रशस्ति पत्र और एक पट्टिका तथा एक उत्कृष्ट पारंपरिक हस्तकला या हथकरघा उत्पाद प्रदान किया जाता है। गीता प्रेस ने पुरस्कार राशि स्वीकार करने से इनकार कर दिया था और कहा कि वह केवल प्रशस्ति पत्र ही स्वीकार करेगी। बाद में प्रधानमंत्री गोरखपुर रेलवे स्टेशन से दो वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें उत्तर पूर्व रेलवे की पहली सेमी हाईस्पीड गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन और जोधपुर-साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है।