माधव नगर हो जाए मुरादाबाद, संभल के हरिहर मंदिर में शुरू हो पूजा

Moradabad, Yogendra Yogi: श्री बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हम तो चाहते हैं भारत हिंदू राष्ट्र बने और मुरादाबाद का नाम माधव नगर हो जाए। वाराणसी के ज्ञानवापी मंदिर की तरह संभल के हरिहर मंदिर का भी ताला खुले और यहां भी जल्द पूजा शुरू होनी चाहिए। संभल में तो कल्कि धाम भी है और यह देवों की नगरी है।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सोमवार को मुरादाबाद के नया मुरादाबाद में श्री हनुमत कथा के मंच से बोल रहे थे। मंच संभालते ही बाबा धीरेंद्र शास्त्री जी महाराज ने कहा कि जिस मुरादाबाद में हनुमान जी का मन्दिर है, शीतला माता का मंदिर है, बाबा नीव करौरी महाराज का मंदिर है, मां गंगा जी का वास है। वहां का नाम मुरादाबाद नहीं होना चाहिए बल्कि माधव नगर होना चाहिए। मुरादाबाद का नाम माधवनगर हो जाये तो सब ठीक हो जाएगा।

नया मुरादाबाद में श्री हनुमंत कथा सुनते श्रद्धालु।

महाराज ने चुटकी लेते हुए कहा कि माधव नगर के नाम पर अगर किसी को बुरा लगे तो आई एम वेरी वेरी नॉट सॉरी। आपको बता दें मुरादाबाद में श्रीबागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री जी का तीन दिवसीय श्रीहनुमंत कथा का आयोजन किया गया है। श्री हनुमंत कथा के प्रारंभ होते ही धीरेंद्र शास्त्री ने कहा की श्री सिद्धबली हमारी मनोकामना पूर्ण कर दें।

जैसे यह हनुमान जी की यह पावन नगरी है ऐसे ही यहां पर इस धरती पर एक हरिहर मंदिर भी है। किसी कारण हरिहर मंदिर की पूजा बंद है लेकिन लोग कहते हैं की भीतर से आवाज आ रही है और हमें भी लग रहा है की आवाज आ रही है। हम तो यही कहेंगे की इस हरिहर मंदिर की पूजा जल्द से जल्द प्रारंभ हो जानी चाहिए, मंदिर का ताला खुलना चाहिए। श्री हनुमंत कथा सुनने लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान बाबा धीरेंद्र शास्त्री के आगमन से पहले भारी पुलिस बल मौके पर तैनात की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *