पूर्व मंत्री अकबर हुसैन का डॉक्टर बेटा युवती से दुष्कर्म मामले में घिरा

  • 2011 से निकाह का झांसा देकर युवती से कर रहा था दुष्कर्म, युवती ने एसएसपी से की शिकायत

  • एक दिन पहले ही पूर्व मंत्री के बेटे ने युवती, उसके पिता और बुआ के खिलाफ दर्ज कराया था केस

मुरादाबाद, संसार टुडे। बसपा सरकार में मंत्री रहे हाजी अकबर हुसैन के डॉक्टर बेटे की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। जिस युवती के खिलाफ पूर्व मंत्री के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है अब उसने पूर्व मंत्री के बेटे पर 2011 से निकाह का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी हेमराज मीना से शिकायत की है।

फरजाना नाम की जिस लड़की पर हनी ट्रैप का आरोप लगाकर युवती, उसके पिता और बुआ के खिलाफ केस दर्ज कराने वाले पूर्व मंत्री के डॉकटर बेटे नईम अकबर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में युवती ने आरोप लगाया है कि 2011 से प्रेम प्रसंग चलाकर निकाह का दिलासा देकर डॉक्टर शारीरिक सम्बन्ध बनाकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। जब भी शादी का दवाब डालती तो डॉक्टर उसे यकीन दिलाता रहा कि वह उसे पत्नी बनाकर अपने साथ ही रखेगा। दिल्ली, चेन्नई, नैनीताल, अजमेर, कलियर ले जाकर कई बार डॉक्टर ने उसके साथ संबंध बनाए और गर्भवती होने पर दो बार उसका गर्भपात भी कराया। निकाह करने की बात पर डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी होने के बाद ही निकाह का अश्वासन देता रहा।

आरोपी डॉक्टर पर अंतरंग पलों की अश्लील वीडियो बनाने का भी आरोप युवती ने लगाया है। फरजाना का आरोप है 30 जून को आरोपी डॉक्टर नईम ने फोन कर उसको दिल्ली बुलाया और आनन्द विहार बस अड्डे से साथ लेकर होटल में ले जाकर पूरी रात सम्बन्ध बनाकर चेन्नई चला गया।
फरजाना का आरोप है आरोपी डॉक्टर ने खुद अपने परिजनों को 15 लाख रुपये का ऑफर लेकर उसके घर भेजा था। कहा था 15 लाख ले लो और प्रेम सम्बन्ध समाप्त कर लो। अगर वो राजी नहीं होती है तो वो उसे और उसके परिवार को ऊपर का रास्ता दिखा देगें या झूठे मुकदमें में फंसवा देगें। फरजाना ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि फरजाना और उसके परिजनों के खिलाफ़ बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हाजी अकबर हुसैन के पुत्र डॉक्टर नईम अकबर ने मुरादाबाद के कुंदरकी थाने में हनीट्रैप में फंसाकर 15 लाख रुपए मांगने के आरोप में युवती, उसके पिता और बुआ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसएसपी ने युवती की शिकायत पर कुंदरकी पुलिस को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *