रात मनाया था बर्थ-डे, सुबह न्यूज पोर्टल के संपादक की मौत, इकलौती बेटी ने दी चिता को मुखाग्नि

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, मीडिया कर्मियों में शोक की लहर

Moradabad, Manoj Kashyap : न्यूज़ इंडिया सनसनी न्यूज पोर्टल के संपादक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। संपादक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं मीडियाकर्मियों में भी शोक की लहर है। रात ही उन्होंने परिजनों व साथी मीडिया कर्मियों के साथ अपना जन्मदिन मनाया था।

कांशीराम कॉलोनी के सी ब्लाक निवासी अनिल सक्सेना (45 वर्ष) न्यूज़ इंडिया सनसनी न्यूज पोर्टल के संपादक हैं। शनिवार की रात अनिल सक्सेना ने 45वां बर्थ डे मनाया था। उनकी बर्थ डे पार्टी में हंसी खुशी परिवार के लोग और दोस्त शामिल हुए थे। लेकिन, सुबह वह सोकर नहीं उठे। परिजन उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बता रहे हैं। 

अनिल सक्सेना की मौत से बेटी गुनगुन और पत्नी मंजू रानी गौतम का रो-रोकर बुरा हाल है। सुबह सूचना मिलने पर रिश्तेदार और अन्य मिलने वालों का तांता लग गया। साथी पत्रकारों ने भी दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। वहीं रविवार काे बृजघाट में अनिल सक्सेना का अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनकी बेटी गुनगुन ने पिता की चिता काे मुखाग्नि दी। जबकि, पत्रकार साथी अंकित चौहान, रजत शर्मा, सचिन, सूचित शर्मा ने कंधा देकर परिवार का साथ दिया। 

अनिल सक्सेना को शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में मनोज कश्यप, वैभव पोरव ,अंकित चौहान, मनोज कश्यप, इंद्रपाल पासी, जगदेव प्रजापति, अजय सक्सेना, दीपक, सुचित्र, शर्मा, रजत, जसवीर गौतम, अंकित शर्मा, राजेंद्र गुप्ता, सचिन राठौर, सचिन गुप्ता, योगेश गुप्ता, श्रीपाल राणा, रवि, दिवाकर, अवधेश, अवधेश पराशर, सचिन शर्मा कासिम, पंडित सुभाष चंद्र दीक्षित, अमित चौधरी, पूर्व सांसद शीशराम रवि, राकेश सिंह, सतीश, मुस्कान, सुनील दिवाकर, नवीन सक्सेना, कपूर, मनोज सैनी, कांशीराम चौकी इंचार्ज ओमपाल, जितेंद्र दरोगा, पंकज वर्मा, भूदेव शर्मा, नरेंद्र देव शर्मा, अमित राजपूत श्री बालाजी श्री बालाजी सेवा भारत हिंदू संगठन प्रदेश अध्यक्ष आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *