Moradabad में धड़ल्ले से चल रहे अवैध स्पा सेंटरो पर बड़ी कार्रवाई

एसएसपी और एडीएम सिटी के निर्देश पर स्पा सेंटरो पर पुलिस ने लगाए ताले

मुरादाबाद, संसार टुडे। महानगर में कई वर्षों से हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट की आड़ में बॉडी मसाज स्पा पार्लर पर वेश्यावृत्ति का धंधा पुलिस के संरक्षण में खूब फल फूल रहा था, लगातार शिकायतों के बाद भी इन स्पा पार्लर पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही थी। इन स्पा पार्लर के खिलाफ शिवसेना जिला प्रमुख रामेश्वर दयाल सुरैया के नेतृत्व में पिछले आठ माह से मोर्चा खोले हुए थे।

शिवसेना कई बार चुकी है धरना-प्रदर्शन 

एसएसपी, डीएम और मंडलायुक्त कार्यालय पर कई बार धरना-प्रदर्शन किया। लिखित में प्रशासन से लेकर शासन और सरकार तक शिकायत की तब जाकर महीना लेकर स्पा पार्लर को संरक्षण देने वाली पुलिस ने खुद स्पा पार्लर बंद करने के आदेश संचालकों को दे दिया। मजे की बात तो यह है कि इन स्पा पार्लर को जहां पुलिस का संरक्षण प्राप्त था वही कुछ फुर्जी नेता और झोलाछाप पत्रकार भी इनसे ईएमआई की तरह हर माह किस्त वसूलते थे जिसकी एवज में स्पा पार्लर पर आने वाली दिक्कत को खत्म करने का दावा किया जाता था। लेकिन अब स्पा पार्लर के बंद होने के बाद इन झोलाछाप पत्रकारों और फर्जी नेताओं के दावे भी हवा हवाई हो गए।

कुछ पत्रकार और सफेदपोश भी वसूलते थे पैसा 

नाम न छापने की एवज में एक स्पा पार्लर संचालक ने बताया कि स्थानीय पुलिस चौकी को पहले 15000 रुपए और थाने में 10000 रुपए महीना जाता था। पांच से दस हजार नेताओं को और आठ से पंद्रह हजार कुछ पत्रकार जो हर महीने आते रहते थे उन्हें देना पड़ता था। न दो तो बंद करने की धमकी देते थे। पिछले माह भी पुलिस ने पंद्रह दिन के लिए सभी स्पा पार्लर बंद करा दिए थे। जब सभी संचालकों ने इधर उधर सिफारिश लगवाई तो पुलिस ने स्पा पार्लर खुलवा तो दिए लेकिन पांच पांच हजार रुपए चौकी और थाने के बड़ा दिया।

यानी अब चौकी को बीस और थाने को पंद्रह हजार रुपए देने पड़ेंगे। लेकिन ये सिलसिला एक महीने भी नहीं चला कि शिवसेना प्रमुख द्वारा शासन से की गई शिकायत के बाद फिर से स्थानीय पुलिस ने स्पा पार्लर बंद करने के आदेश दे दिया। अब स्पा संचालक फिर से पुलिस के कार्यशैली से शिवसेना नाराज़ है।

स्पा सेंटर खाली करने के पुलिस के निर्देश 

बताते चले की इस बार स्पा पार्लर संचालकों को जहां स्पा बंद करने के लिए कहा गया है वही बिल्डिंग ऑनर को भी नोटिस दिए गए है कि अगर उनकी बिल्डिंग में किसी तरह का कोई गलत कृत्य होता पाया गया तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। ऐसे में कुछ बिल्डिंग ऑनर ने स्पा पार्लर खाली करने के निर्देश स्पा संचालकों को दे दिए है।

क्षेत्रवासियों को मिली राहत  

अब देखना ये होगा कि स्थानीय पुलिस द्वारा बंद कराए गए ये स्पा पार्लर कुछ दिन का दिखावा है या महीना बढ़ाने का कोई स्टंट। बहरहाल स्पा पार्लर बंद होने से जहां कई स्थानीय क्षेत्रवासियों को राहत मिली है तो स्पा पार्लर संचालकों और वहां काम करने वाली युवतियों पर रोजी रोटी का संकट भी छा गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *