सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना

  1. मुरादाबाद पहुंचे बाबा बागेश्वर धाम, शुरू हुई श्री हनुमंत कथा

Moradabad, Yogendra Yogi: बाबा बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पं.आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज सोमवार को मुरादाबाद पहुंचे गए। यहां उन्होंने कथा से पहले  हनुमान जी की विधि विधान से पूजा अर्चना की और महाआरती के बाद श्री हनुमंत कथा शुरू की।

श्रीराम बालाजी धाम बाबा नीम करोरी आश्रम ट्रस्ट के तत्वाधान में श्री हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार का आयोजन किया जा रहा है। चार दिवसीय कार्यक्रम से पूर्व रविवार को महाकालेश्वर धाम नया मुरादाबाद से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में पीले वस्त्र धारण कर महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली थी।

मुरादाबाद के नया मुरादाबाद में श्री हनुमंत कथा में शामिल श्रद्धालु।

श्री हनुमंत कथा से पहले बुधवार को पूजन में मुख्य यजमान विनीत कुमार गुप्ता लोहिया, विभोर कुमार गुप्ता लोहिया, अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, महापौर विनोद अग्रवाल आदि  शामिल रहे। इस दौरान पूरा पांडाल जय सीताराम, जय जय राम, जय हनुमान, जय बागेश्वर धाम के उद्घोष से गूंज उठा।

19 मार्च को सुबह 9:00 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ दिव्य दरबार के साथ होगा। उसके पश्चात दोपहर 2:00 बजे से भव्य हनुमंत कथा का आयोजन शुरू होगा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए पूरा प्रांगण भक्ति में तल्लीन हो गया और उपस्थित सभी जन समूह ने दोनों हाथ उठाकर भगवान श्रीराम का जयघोष किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *