उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के एक बड़े कांग्रेस नेता पर प्लाट देने के नाम पर एक लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। शनिवार को सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी नजमा नाम की पीड़िता मुरादाबाद एसएसपी कार्यालय पहुंची है और एक कंपनी के द्वारा किए गए फ्रॉड को लेकर एक शिकायती पत्र सोपा है।
दरअसल दिए गए शिकायती पत्र में नजमा नाम की पीड़िता ने बताया है कि उसने एक 100 गज का प्लाट लेने के लिए कंपनी के मालिक को 50 हजार नगद ओर 50 हजार रुपये डीडी के माध्यम से दिए थे। यह कंपनी कांग्रेस के नेता की पत्नी के नाम पर बताई जा रही है। आरोप है कि कंपनी के मालिकों ने प्लाट दिलवाने के नाम पर उनके साथ फ्रॉड किया है ना तो उन्हें कोई प्लाट दिया गया ना ही उनका पैसा वापस किया गया।
आरोप है कि जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो उल्टा फटकार लगाकर उसे भगा दिया और तथाकथित कांग्रेस नेता ने बोल दिया जा जो चाहे करना है वह कर लो। मैं कांग्रेस पार्टी का नेता भी हूं इसलिए पुलिस भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। फिलहाल इस मामले को लेकर पीड़िता ने अपने पैसे वापस दिलाए जाने की मांग को लेकर मुरादाबाद एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एक प्रार्थना पत्र सोपा है। फिलहाल इस ख़बर में कहां तक सच्चाई है यह तो पुलिस की जांच रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा।