शामली जनपद में थूक वाली रोटी के बाद अब थूक वाले मसाज की वीडियो वायरल हुई है। जिसमे एक नाई एक युवक को मसाज करते वक्त थूक कर मसाज करता नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग भी हरकत में आया है और आरोपी नाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।
दरअसल आपको बता दे कि पूरा मामला थानाभवन क्षेत्र के कस्बा थानाभवन का है। जहां एक नाई द्वारा थूक कर युवक को मसाज किए जाने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक नाई की दुकान पर नाई के द्वारा एक युवक के चेहरे पर मसाज की जा रही है।
जहां नाई अपनी घटिया मानसिकता दिखाते हुए अपने हाथो पर थूक कर युवक की मसाज करता नजर आ रहा है। जिसकी वीडियो वही बैठे किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली जो की अब सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो को जो भी देख रहा है वह आरोपी नाई को खरी खोटी सुनाते नही थम रहा है।
हालाकि थूक वाली मसाज की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है और आरोपी नाई के खिलाफ सुसंगत धाराओं मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है। वही आरोपी व्यक्ति का नाम अमजद बताया जा रहा है जो की कस्बे में ही एक नाई की दुकान चलाता है। गौरतलब है की इससे पूर्व भी शामली के फव्वारा चौक स्थित एक ढाबे पर थूक वाली रोटी बनाए जाने का वीडियो भी वायरल हुआ था।