मुरादाबाद, संसार टुडे। मैनाठेर थाना क्षेत्र में ताजिया दफन करने जा रहे तीन बच्चे गड्ढे में भरे पानी में डूब गए। लोगों ने देखा तो दो बच्चों को तो सकुशल बचा लिया। जबकि एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई। घटना मैनाठेर थाना क्षेत्र के गांव जाफरपुर की है।
घटना के चश्मदीद जाफरपुर के ग्राम प्रधान के भाई सनून ने बताया कि डींगरपुर गांव के कुछ बच्चे ताजिए दफन करने करबला पहुंचे थे। यहां बारिश की वजह से पानी भरा था। भीड़ में तीन बच्चे मोहम्मद अज़ीम पुत्र बन्ने निवासी डींगरपुर, अमान पुत्र इदरीश, हस्सान पुत्र जानेआलम पानी के अंदर चले गए।
वहां खड़े लोगों ने उन्हें टोका भी लेकिन, वे नहीं माने। थोड़ी देर बाद देखा तो तीनों बच्चे पानी में डूबने लगे। इनमे से दो बच्चे अमान और हस्सान को तो सकुशल बाहर निकाल लिया। लेकिन अज़ीम की पानी में डूबकर मौत हो गई। बाद में एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।