चाचा-चाची के डर से घर से भागा किशोर, मथुरा में ट्रेन की चपेट में आकर कटी टांगे
मुरादाबाद, संसार टुडे। चाचा-चायी के डर से घर से भागा किशोर मथुरा में हादसे का शिकार हो गया। वहां ट्रेन की चपेट में आकर उसकी दोनों टांगे कट गई। गंभीर हालत में उसे मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जनपद मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र स्योंडारा गांव निवासी 15 वर्षीय किशोर विजय…