डेस्क, संसार टुडे। एशियन गेम्स के लिए कुश्ती के ओपन ट्रायल्स में शनिवार को 53 किग्रा भारवर्ग में अंतिम पंघाल ने जीत हासिल की। उन्होंने फाइनल में मंजू को चित किया। इस बड़ी जीत के बाद एशियन गेम्स में उन्हें स्टैंडबाई में ही रहना होगा।
अंतिम पंघाल और विनेश फोगाट समान भारवर्ग में आती हैं। विनेश को एशियन गेम्स में सीधे प्रवेश मिला है। अंतिम इसी बात का विरोध करने के लिए कोर्ट पहुंची थीं। हालांकि इस तरह के सीधे प्रवेश को लेकर देशभर में आवाज उठने लगी है।
अंतिम की याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दियाहै। लेकिन वह हक की लड़ाई के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगी। यदि अंतिम सुप्रीम कोर्ट जाती हैं तो एशियन गेम्स में उनका अंतिम चयन कोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगा।
नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में बने केडी जाधव रेसलिंग कॉम्प्लेक्स में महिलाओं और पुरुष पहलवानों के ट्रायल हो रहे हैं। विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को छूट के बाद ये ट्रायल चर्चा में आ गए हैं। अंतिम ने सेमीफाइनल में नेहा को 12-2 से हराया था। इससे पहले, उन्होंने दूसरे राउंड में तमन्ना को 7-2 से हराया था। अंतिम को पहले राउंड में बाई मिला था।
मानसी ने 57 किग्रा भारवर्ग में में सरिता मोर को 9-6 से हराया। पहले राउंड में सरिता मोर ने अंशु मलिक को 6-4 से हराया था। अंशु ने 2021 की विश्व रेसलिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। साक्षी मलिक ने ट्रायल में हिस्सा नहीं लिया, उन्हें उम्मीद थी कि बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट की तरह उन्हें भी ट्रायल से छूट मिल जाएगी। अब वह एशियन गेम्स का हिस्सा नहीं बन पाएंगी।