एशियन विवेकानंद अस्पताल में ड्योडनल स्टंटिंग के माध्यम से हुआ मरीज का सफल इलाज
मुरादाबाद एशियन विवेकानंद अस्पताल में 35 वर्षीय बिजनौर निवासी महिला फरजाना जिनको ज्यादा ही अत्यधिक पेट दर्द और कुछ खाते ही उल्टी होना व पेट साफ ना होना आदि कई दिक्कतों के साथ एशियन विवेकानंद अस्पताल में आई थी। अस्पताल के इमरजेंसी में ही डॉ. सुदीप चक्रवर्ती गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट पेट, आंत एवं लिवर रोग विशेषज्ञ ने…