Moradabad में युवक को दी तालिबानी सजा, चप्पल की माला पहनाकर पिला दिया पेशाब

पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया, पहले किया अपहरण फिर हाथ पैर बांधकर पहनाई जूतों की माला

Moradabad, Manoj Kashyap : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बेहद शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। युवक को बंधक बनाकर उसे तालिबानी सजा दी गई। पहले उसे जमकर पीटा, फिर जूतों का हार बनाकर उसके गले में डाल दिया। इससे भी मन नहीं भरा तो आरोपियों ने युवक को पेशाव तक पिला दिया। पुलिस तक मामला पहुंचा तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। अन्य की पुलिस तलाश कर रही है।

दरअसल इस वायरल वीडियो में देखा जा रहा है जहा कुछ लोग एक युवक का अपहरण कर बंद कमरे में हाथ पैर बांधकर जूते की माला पहनकर उसके साथ मारपीट की है। इतना ही नहीं इन दबंग लोगों ने युवक को टॉयलेट में ले जाकर गटर का बेहद गंदा पानी और टॉयलेट में करने वाला पेशाब तक पिला दिया। जान से मारने तक का प्रयास किया है।

आपको बता दें कि इस शर्मसार करने वाली घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है। वहीं वायरल वीडियो में देखकर ऐसा भी लग रहा है कि इस युवक का दूसरे पक्ष की लड़की से प्रेम प्रसंग चला आ रहा होगा। या फिर उसने लड़की के साथ कुछ गलत करने का प्रयास किया और लड़की पक्ष के लोगों के गुस्से का शिकार युवक को होना पड़ा।

युवक को बंधक बनाकर पीटते ग्रामीण।

फिलहाल यह वायरल वीडियो तीन से चार दिन पुरानी बताई जा रही है। वहीं ये घटना पाकबड़ा थाना क्षेत्र गुन्नौर दी माफी की बताई जा रही है। युवक का नाम अमन बताया जा रहा है जो कि अगवानपुर क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल इस पूरे प्रकरण में सिविल लाइंस पुलिस ने आठ लोगों के किए नाम दर्ज व 5 से 10 अज्ञात दबंगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस द्वारा चार लोगों को हिरासत में लिए जाने की भी सूचना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *