Moradabad: सिविल लाइंस में यामाहा बाइक कंपनी की ओर से आंबेडकर पार्क में लगाए गए स्टॉल में चोरी की बिजली का उपयोग कर रहा था। लेकिन, एसडीओ ने मौके पर पहुंचकर कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के बजाए पूरे आंबेडकर पार्क ही बिजली काट दी।
आंबेडकर पार्क में छाया अंधेरा
आंबेडकर पार्क की बिजली काटे जाने के बाद पूरे पार्क में अंधेरा छा गया। इससे यहां घूमने आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं बाइक कंपनी के किसी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई न करना भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
तीन दिन के लिए लगा है स्टॉल
नवरात्र में यामाहा बाइक कंपनी की ओर से सिविल लाइंस स्थित आंबेडकर पार्क में स्टॉल लगाय गया है। जहां बाइकों की एक से दो लाख तक की बाइकों का प्रदर्शन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि त्योहारी सीजन में बाइकों के प्रचार प्रसार के लिए कंपनी की ओर से तीन दिन के लिए स्टॉल लगाया गया है।
चोरी की बिजली से बज रहा था साउंड सिस्टम
चारों तरफ लगे साउंड सिस्टम को चलाने के केबल डालकर बिजली की चोरी की जा रही थी। लेकिन सूचना पहुंचे एसडीओ ने कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के बजाए पूरे पार्क ही बिजली काट दी। आखिरी दिन यामाहा बाइक एडवर्टाइज कंपनी के कर्मचारी भी अपना सामान समेट कर चलता बने। वहीं पार्क की देखभाल करने वाले रमेश चंद्र ने बताया कि यामाहा बाइक कंपनी के कर्मचारियों ने केबल डालकर चोरी की बिजली का उपयोग किया था। लेकिन एसडीओ ने कंपनी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के बजाय पूरे पार्क की बिजली काट दी। उनकी लापरवाही से यहां लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।