डॉक्टर की लापरवाही से गई महिला की जान, आयुष्मान कार्ड होने पर भी वसूले 50,000

मुरादाबाद में चिकित्सक की लापरवाही से महिला की मौत हो गई। यही नहीं डॉक्टर ने अमानवायी व्यवहार करते हुए पीड़िता के परिजनों से 50,000 रुपये वसूल लिए। जबकि पीड़िता के पास आयुष्मान कार्ड भी था। परिजनों ने एसएसपी को चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायती पत्र दिया है। पीड़ित का आरोप है कि इलाज में लापरवाही के चलते महिला की मौत हुई है।

बता दें कि डॉक्टर ने आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद भी मरीज के परिजनों से 50 हजार रुपए भी ले लिए हैं। पीड़ित नेतराम पुत्र मूलचंद्र निवासी ग्राम पनवडिया थाना सिविल लाइंस जिला रामपुर ने मुरादाबाद के मेडविन मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। दरअसल पीड़ित का कहना है कि मुरादाबाद करुला सर सैयद नगर संभल रोड स्थित मेडविन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल मैं उन्होंने अपने मरीज को भर्ती कराया था।

पीड़ित ने नेतराम का आरोप है उनकी पत्नी वीरवती बीमार थी उन्होंने इसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था लेकिन डॉक्टर द्वारा इलाज में की गई लापरवाही के चलते उनकी पत्नी की मौत हुई है। पीड़ित का यह भी आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी को जब अस्पताल में भर्ती कराया था तो उनके पास आयुष्मान कार्ड भी था लेकिन इसी अस्पताल के डॉक्टर ने इलाज के नाम पर 50 हजार रूपए भी हड़प लिए है।

पीड़ित ने जब डॉक्टर से कहा कि हमारे पास आयुष्मान कार्ड है तो फिर किस बात के पैसे मांगे जा रहे हैं तो उल्टा डॉक्टर ने पीड़ित को ही धमकाते हुए गाली गलौज कर अस्पताल से बाहर निकाल दिया। फिलहाल इस पूरे प्रकरण को लेकर पीड़ित ने मुरादाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अस्पताल के डॉक्टर पवन कुमार सैनी के खिलाफ एक शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग कर न्याय की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *