Moradabad News : मुरादाबाद में सोमवार को एक महिला हाथों में पति का पोस्टर लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंच गई। महिला ने पोस्टर पर ‘योगी जी इंसाफ दिलाओ’ का स्लोगन लिख रखा है। महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया और 8 महीने से उसका नंबर भी ब्लॉक कर रखा है। महिला का आरोप है कि वह पति के साथ अपने ससुराल में रहना चाहती है। लेकिन, पति और ससुराल वालों ने उसे छह साल के बेटे के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया।
ये है पूरा मामला
बरेली जनपद की रहने वाली प्रिया रस्तोगी ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि उसकी शादी करीब 8 साल पूर्व मुरादाबाद के मुगलपुरा थाना क्षेत्र में कानून गोयान निवासी निशांत रस्तोगी के साथ हुई थी। शादी के 2 साल बाद एक बेटा भी पैदा हुआ। महिला ने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जेठ भी उसके साथ अभद्रता करता है। ससुराल वालों की हरकतों से तंग आकर उसने बरेली में अपनी ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी थी। लेकिन, जब जेल जाने की नौबत आई तो ससुराल वाले उसके मायके बरेली पहुंचे और हाथ पैर जोड़कर समझौता कर लिया और उसे प्यार से अपने साथ मुरादाबाद ले आए।
दहेज उत्पीड़न का मुकदमा खत्म होते ही घर से निकाला
महिला ने बताया कि कुछ दिनों तक उसे बड़े सलीके से रखा। लेकिन, एक बार केस खत्म होते ही उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। प्रिया का कहना है कि वह 8 महीने से बरेली में अपने मायके में रह रही है। पति ने 8 महीने से उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर रखा है। उस पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। झूठे आरोप लगाकर कोर्ट में तलाक की अर्जी भी डाल दी है। जबकि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है। प्रिया ने कहा कि वह इंसाफ मांगने आई है। यूपी में महिलाओं का सम्मान सुरक्षित है, इस बात को वह तभी मानेगी, जब सीएम योगी उसकी आवाज सुनेंगे और उसे इंसाफ दिलाएंगे।