Moradabad: मुगलपुरा क्षेत्र के गुईया बाग में ससुरालियों की पिटाई से महिला का गर्भपात हो गया। पीड़िता की शिकायत पर नागफनी थाना पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
दरअसल पीड़िता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उसका पति फैजान, नसरीन उरुशा और उसका मुंहबोला भाई लगातार उसे प्रताड़ित कर दहेज की मांग करते हैं। जब पीड़िता ने इस बात का विरोध किया तो उसके मुंह बोले भाई जिसका नाम मुल्ला युसूफ है उसने गर्भवती पीड़िता के पेट में लात मार दी जिसके चलते उसका गर्भपात हो गया।
पीड़िता की शिकायत पर मुरादाबाद नागफनी पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए पीड़िता के ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं। पीड़िता का कहना है कि ससुराल पक्ष के लोग उसको धमकाने का प्रयास कर रहे हैं। पीड़िता का कहना है पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करें और उनको न्याय दिलाया जाए।