विजडम इंस्टीट्यूट लगातार कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इस वर्ष भी विजडम मुरादाबाद सेन्टर ने अपना परचम लहराया है। दरअसल विजडम से शहर मुरादाबाद में 40 बच्चों ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण की है। बता दें कि विजडम का हमेशा प्रयास रहा है कि संस्थान में बच्चों को उच्च श्रेणी की शिक्षा दी जाए। ताकि उन्हें मुरादाबाद छोड़कर बाहर ना जाना पड़े।
संस्थान के मोहम्द फैसल ने नीट 2024 परीक्षा में 720 में से (680) अंक लाकर कीर्तीमान स्थापित किया है और साथ ही मोहम्द कामरान नें (665), मोहम्मद फैजान ने (635) और मोहम्मद आसिम ने (630), फरदीना हाशमी ने (595) अंक लाकर संस्थान की गरिमा बढ़ाई है। वहीं अन्य चयनित छात्र कैफुलवरा, अनुभव रंजन, मोहम्द फरमान, मोहम्द फैजान ने संस्थान का नाम बढ़ाया है। विजडम इंस्टीट्यूट के प्रबंधक मोहम्द नाजिम ने चयनित बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाइयां दी।