दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी की कार्यकारिणी चुनाव को हुआ मतदान, मतगणना कल

अध्यक्ष, महासचिव समेत 21 पदों के लिए 73  उम्मीदवार हैं चुनाव मैदान में

Moradabad, Manoj Kashyap: दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी का वार्षिक चुनाव में 21 पदों के लिए मंगलवार को मतदान हुआ। विभिन्न पदों पर 73 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वार्षिक चुनाव में अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। वार्षिक चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा।

दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया मंगलवार की सुबह दस बजे से शुरू हुई। शाम पांच बजे तक वोटिंग हुई। लगभग 2465 मतदाता अधिवक्ताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया। मतगणना बुधवार को संपन्न होगी।

जीत का सेहरा किस उम्मीदवार के सिर सजा है उसका बुधवार की दोपहर बाद तक पता चल जाएगा। आपको बता दें कि दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान हुआ। अध्यक्ष,महासचिव सहित 21 पदों के लिए 73 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान के लिए बार के नए भवन में बूथ बनाए गए, जहां अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

बार के वार्षिक चुनाव में प्रत्याशियों ने जीत के लिए अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी है। पिछले एक माह से प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हुए थे। दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला।

चुनाव को लेकर दुष्यंत राज चौधरी एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि मगलवार को वार्षिक चुनाव 2024 चल रहा है। इसमें अलग-अलग पदों के लिए प्रत्याशी मैदान में हैं। आवरण अग्रवाल एडवोकेट भी संयुक्त सचिव पद के लिए और परमाल सिंह अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *