Moradabad, Manoj Kashyap: पीड़ित परिवार ने ग्राम प्रधान और उसके साथियों पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए डीआईजी से शिकायत की है। पीड़ित ने खेत के पेड़ उखाड़ने का भी आरोप लगाया है।
कटघर थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर मजरा निवासी एक परिवार ने सिविल लाइन स्थित डीआईजी कार्यालय पहुंचकर एक शिकायती पत्र दिया। इस मामले में पीड़ित परिवार के सदस्य मोहन ने बताया कि गांव में ही उनकी एक जमीन है। उनके पिता की मृत्यु हो चुकी है।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान जगत सिंह ने हल्का लेखपाल परवेज और अन्य साथियों के साथ मिलकर उनकी जमीन पर लगे पेड़ों को जेसीबी मशीन द्वारा उखाड़ दिया और उनकी जमीन पर कब्जा करने का भी प्रयास किया है।
इस संबंध में पीड़ित ने कटघर थाने के शिकायत भी दर्ज दर्ज कराई थी, लेकिन वहां पर कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं इस पूरे मामले में पीड़ित परिवार ने आला अधिकारियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।