मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र कपूर कंपनी ताड़ीखाना निवासी पीड़ित बाबूलाल वाल्मीकि ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एक शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। दरअसल दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित बाबूलाल वाल्मीकि ने आरोप लगाया है कि हमने एक जमीन अबरार नाम के व्यक्ति से खरीदी थी उस जमीन की हमारे पास रजिस्ट्री है और बैनामा भी है।
लेकिन कुछ लोगों ने हमारी जमीन पर धोखाधड़ी से कब्जा कर लिया है और कुछ लोग है जो षड्यंत्र रचकर उल्टा हम पर ही झूठा मुकदमा लिखवाना चाह रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि बीती रात घर पर पुलिस आई और रात्रि 9:00 बजे हमारे लड़के सतीश और अबरार के परिवार वालो को मझोला पुलिस उठाकर ले गई और उनको थाने में बन्द कर दिया।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों से हमसाज होकर उन पर झूठा मुकदमा लगा रही है। प्रार्थी का यह भी कहना है कि उनके पुत्र सतीश के खिलाफ कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं है। फिर भी उसे थाने में क्यों बैठा रखा है। फिलहाल इस पूरे प्रकरण में पीड़ित बाबूलाल वाल्मीकि ने मुरादाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग उठाई है उनका कहना है कि जो भी इस मामले में दोषी है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और हमें न्याय दिलाए जाए।