Moradabad News: थाना गलशहीद निवासी पीड़ित शाकिब ने एसएसपी को एक शिकायती पत्र देकर सैलरी दिलाए जाने की मांग की है। दरअसल एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित शाकिब ने बताया हे वह जुनैद की दुकान पर डायपर बेचने का काम करता है। आरोप है की जुनेद द्वारा पीड़ित व्यक्ति
शाकिब को 12 हज़ार रुपए की प्रति माह सैलरी देते थे।
बताया जा रहा है कि पिछले 6 महीने से जुनेद ने साकिब को कोई पैसा नहीं दिया, शाकिब का आरोप है की जब उसने जुनैद से अपने काम के पैसे मांगे तो जुनेद ने पैसे नहीं दिए और बे आग बबूला हो गया और उल्टा शाकिब पर 7 लाख 50 हज़ार रुपय गबन करने का आरोप लगाने लगा। इसी प्रकरण को लेकर पीड़ित शाकिब मुरादाबाद एसएसपी कार्यालय पहुंचा और मामले में एक शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।