डिजिटल डेस्क, मुरादाबाद: मुरादाबाद जनपद की मझोला थाना पुलिस ने कश्मीरी युवक के साथ मिलकर लग्जरी कारें चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। कश्मीरी युवक समेत अन्य फररार है। आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन कारें और कारों को अनलॉक करने वाली इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद की है। गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों में अमरोहा जनपद के डिडौली थाना क्षेत्र के गांव मूंढा इम्मा निवासी निवासी महताब व मुगलपुरा निवासी कुलदीप वर्मा हैं।
पुलिस लाइन में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने अंतर्राज्यीय ऑटो लिफ्टर गैंग का खुलासा किया। एसपी सिटी ने बताया कि बीती 4 अक्टूबर को बुद्धि विहार निवासी अंशुल शर्मा की क्रेटा कार उनके घर के सामने से चोरी हो गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस की टीमें जांच पड़ताल में जुटी थीं। सोमवार को थाना प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी, योगेश कुमार शर्मा और एसआई यूटी विनीत खैवाल की टीम ने भोला सिंह की मिलक की ओर जाने वाले रास्ते पर बने एमडीए की खंडहरनुमा बिल्डिंग के पास से दो युवकों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान मुगलपुरा के मोहल्ला कानूनगोयान हाथी वाला मंदिर निवासी कुलदीप वर्मा और अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र के गांव मूंढा इम्मा निवासी महताब के रूप में हुई।
एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से बुद्धि विहार से चोरी क्रेटा समेत तीन कार, तीन मोबाइल फोन, एक गाड़ी चुराने का टूल बाक्स समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन दोनों के अलावा उनके गिरोह में जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के जाफरान कालोनी पठान चौक निवासी एम्तयाज भट्ट और मुगलपुरा के जामा मस्जिद निवासी फैजी भी शामिल हैं। आरोपियों ने बताया कि चारों दोस्त मिलकर जगह-जगह से गाड़ी चोरी करते थे। चोरी करने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अलीबाबा डॉट कॉम से एक टूल बॉक्स खरीदा था। जिसमें मिली डिवाइस से कार को अनलॉक करते थे।
चोरी करने के बाद कारों को अच्छे दामों पर बेच देते है। जब तक कोई ग्राहक नहीं मिलता तब तक चोरी की गई कारों को छिपाकर रखते है। सही ग्राहक मिलने पर उन कारों के इंजन नंबर और चेसिस नंबर बदल कर फर्जी कागजात की मदद से बेच देते थे। आरोपियों ने बताया कि उनके पास से जो तीन कारें मिली हैं, उसमें से एक कार बुद्धि विहार से चोरी की गई। जबकि शेष दोनों कार दिल्ली से चुराई गई थी। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी कुलदीप के खिलाफ नोएडा, गाजियाबाद, मथुरा, दिल्ली मुरादाबाद समेत अलग-अलग थानों में 16 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस कश्मीर निवासी एम्तयाज भट्ट व मुगलुपरा निवासी फैजी की तलाश में जुट गई है।