कार्यक्रम में शामिल होने आईं महिलाओं को शाम तक न तो नाश्ता मिला और न खाना
Moradabad, Manoj Kashyap: मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में आंबेडकर पार्क में बसपा सुप्रीमो मायावती के 68वें जन्म दिन पर महिलाओं ने जमकर हंगामा काटा। महिलाओं ने आरोप लगाया कि उन्हें लालच देकर एक कथित नेता द्वारा बुलायाग या था। लेकिन, शाम तक कार्यक्रम में रहने के बावजूद उन्हें न तो नाश्ता मिलाऔर न खाना।
सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती का 68वां जन्मदिन पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में सिविल लाइंस स्थित आंबेडकर पार्क में बसपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने धूमधाम से मनाया। बता दें कि मायावती के जन्मदिन पर जो पब्लिक बुलाई गई थीं उन्हें लालच देकर बुलाया गया था।
आपको बता दें वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां मायावती के जन्मदिन में आई पब्लिक का साफ़ कहना है, हमसे कहा गया था की आप को कंबल ओर खाना मिलेगा लेकिन, हमको कुछ नहीं मिला। इतनी सर्दी में हमे सुबह 8 बजे से बुला कर बिठा दिया मगर 5 घंटे बीत जानें के बाद भी कुछ नही मिला।
कार्यक्रम खत्म होते ही बसपा कार्यकर्ता ओर अधिकारी मौके से गायब हो गए। मौके पर मौजूद पब्लिक ने जमकर हंगामा किया। साथ ही गुब्बारे के लालच में महिलाओें के साथ आए बच्चे पोल पर चढ़ गए। ऐसे में अगर कोई हादसा हो जाता तो उसका कौन जिम्मेदार होता।