जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान, भू-माफिया की बल्ले-बल्ले
मुरादाबाद: योगी सरकार में भी भू-माफिया के हौसले बुलंद हैं। रामगंगा नदी की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान का निर्माण कराया जा रहा है। इस ओर न तो जिले के आला अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और न नगर निगम के अधिकारी ही कोई कार्रवाई कर रहे हैं। जिससे भू-माफिया के हौसले बुलंद हैं।
बता दें एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट के आदेश को दरकिनार कर कुछ भूमाफिया पुलिस की मिलीभगत से धड़ल्ले से मुरादाबाद नागफनी क्षेत्र बुढ़िया बाग स्थित हाजी इकबाल नाम का व्यक्ति रामगंगा नदी किनारे सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान का निर्माण करा रहे हैं। कुछ समय पूर्व सिंचाई विभाग के अफसर ने इसकी सूचना मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी को भी दी थी।
जिसकी सूचना पर आलाधिकारी रामगंगा नदी किनारे पहुंचे थे और जेसीबी की मदद से अवैध तरीके से कब्जा की गई जगह को ध्वस्त कराया था।
लेकिन, फिर एक बार कुछ भू माफिया योगी सरकार होने के बावजूद भी रामगंगा नदी पर कब्जा करने से पीछे नहीं हट रहे। जब हमारे संवाददाता मनोज कश्यप रामगंगा नदी पर कवरेज करने के लिए पहुंचे तो अवैध रूप से कब्जा कर लोग वहां से भाग निकले। किस तरह से कुछ भूमाफिया रामगंगा नदी पर अवैध कब्जा करने में लगे हुए हैं।
अब देखने वाली बात होगी कि कब तक इस मामले में आला अधिकारी संज्ञान लेते हैं या यूं ही रामगंगा नदी पर ऐसे ही भूमाफिया कब्जा करते रहेंगे। वहीं सरकारी जमीन और नदी की जमीनों पर अवैध कब्जों को लेकर शिवसेना के रामेश्वर दयाल तुरैहा ने जिला प्रशासन से ऐसे लोगों को चिहि्नत कर कार्रवाई की मांग की है।