Moradabad News: हाईवे पर गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार बेकाबू डंपर ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया। पति और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। एक साल पहले ही दोनों का विवाह हुआ था। दंपति की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव मोहनपुर तख्तपुर निवासी योगेश कुमार (22) अपनी पत्नी हिमांशी के साथ अपनी ससुराल जा रहे थे। योगेश की 10 जून 2023 को दोनों की शादी हुई थी। योगेश एक प्राइवेट फर्म में काम करते थे। योगेश की ससुराल जनपद संभल के असमोली थाना क्षेत्र के गांव मालपुर मिलक में हैं। जैसे बाइक सवार दंपति लोधीपुर राजपूत के पुल पर पहुंचे तो विपरीत दिशा में आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को रौंद दिया।
योगेश और हिमांशी की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दंपति के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और परिजनों को सूचना दी। मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों का का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। हाईवे से लेकर थाने तक चीख पुकार मची रही।