मुरादाबाद: मुरादाबाद का मिशन कंपाउंड तिब्बती मार्केट ऐसा मार्केट है जहां ऊनी कपड़ों का फैशन और विकल्प बेशुमार हैं। ये बाजार एक बार फिर परंपरागत अंदाज में सज चुका है। ऐसे में यहां गांव से लेकर शहर तक के ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक और युवतियों से लेकर महिलाओं, बच्चों तक की हर डिमांड पूरी हो रही है। बच्चों के लिए भी पर्याप्त ऊनी कपड़े भी बाजार में मौजूद हैं।
शहर में इस बाजार की साख यूं ही नहीं है। 14 साल से यह ग्राहकों की मांग पर खरा उतर रहा है। माल और शापिंग कांप्लेक्स के दौर में भी खुद की उपयोगिता साबित कर रहा है। कहने की जरूरत नहीं कि मुरादाबाद का मिशन कंपाउंड ग्राउंड के मैदान में जाड़े के मौसम में कई वर्षों से यह तिब्बती बाजार लोगों की जरूरत बन चुका है।
दरअसल सर्दियों के इस मौसम में कम दामों में शॉल, जैकेट, स्वेटर, गर्म कपड़ों के लिए बेहतरीन बनी ये मार्केट इस बाजार में आई तिब्बती महिला इंचार्ज गंगा डोल्मा ने हमारे संवाददाता मनोज कश्यप को बताया कि हर साल की तरह हम यहां गर्म कपड़ों की अपनी दुकान लगा रहे हैं। यहां 1200 से 3000 तक मुनासिब दामों में गर्म कपड़े उपलब्ध कराए जा रहे हैं।