चाय और मस्टर्ड आयल की आड़ में कर रहे थे अंग्रेजी शराब की तस्करी

  • राज्यकर विभाग को मिली बड़ी सफलता, बरामद किए गए शराब से लदे वाहन
  • लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए लाई गई थी खेप

Moradabad, Manoj Kashyap: लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मुख्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में राज्य कर विभाग के कमिश्नर ग्रेड वन आरए सेठ के आदेश पर मण्डलभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी चेकिंग अभियान में राज्यकर विभाग को बड़ी सफलता हासिल हुई हैं।

कमिश्नर आरए सेठ के निर्देश पर सचल दल, धामपुर इकाई द्वारा संदेह के आधार पर कल रात वाहन संख्या एचपी 63 सी 3229 को जांच हेतु रोका गया । फर्जी प्रपत्रों के द्वारा चाय व मस्टर्ड ऑयल की आड़ में शराब इम्पीरियल ब्लू, मैकडावल, रॉयलस्टेच का परिवहन किया जा रहा था। भौतिक सत्यापन के उपरांत शराब की 9 हजार 996 बोतलें बरामद की।

ज्वाइंट कमिश्नर एसआईबी बिजनौर विपुल सिंघल एवं एसीएमएस सीमा ने एक्साइज विभाग एवं पुलिस को सूचित किया एवं माल सहित वाहन को लिखित में एक्साइज विभाग एवं पुलिस विभाग चांदपुर जिला बिजनौर की सुपुर्दगी में अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंप दिया। जोन के सभी जिलों में एक्साइज विभाग के साथ संयुक्त जांच भी की जा रही है। कमिश्नर ग्रेड वन आरए सेठ ने बताया लोकसभा चुनावों के मद्देनजर शासन के आदेश व आयुक्त के निर्देश पर जोन में जगह जगह सभी मोबाइल टीमों को चेकिंग अभियान में लगाया हुआ है। जिसमें यह कामयाबी हासिल हुई हैं।

कमिश्नर ग्रेड वन ने हमारे क्राइम रिपोर्टर मनोज कश्यप को बताया कि बरामद की गई इस अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग 43 लाख रुपयों की बताई जाती हैं। आगे की कार्यवाही आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस को सौप दी गई हैं। इससे पूर्व में भी ज्वाइंट कमिश्नर मोहित गुप्ता द्वारा जिले में चेकिंग के दौरान दस टायरा ट्रक में लदी तस्करी कर दूसरे राज्यों में भेजी जा रही लाखों की शराब बरामद करते हुए आबकारी विभाग को जांच सौप दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *