Moradabad, Manoj Kashyap: मुरादाबाद में बुधवार को मझोला क्षेत्र के एक व्यक्ति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एक शिकायती पत्र दिया। जिसमें पीड़ित ने उनसे न्याय की मांग की है।
दरअसल पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र के सिरकोई भूड़ काशीराम नगर के रहने वाले मोहम्मद जिवरान पुत्र इस्माइल का है। पीड़ित जिवरान के अनुसार मझोला थाना पुलिस द्वारा पूर्व में कुछ व्यक्तियों के नाम मुचलका दाखिल कर 107/116 सीआरपीसी की कार्रवाई की थी। जिसमें पीड़ित का नाम शामिल था।
प्रार्थी ने अपना मुचलका न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया। उसके बाद थाना मझोला पुलिस ने कुछ व्यक्तियों के नाम 107/116 सीआरपीसी की कार्रवाई हेतु दूसरी लिस्ट जारी की। जिनके लिस्ट में नाम आए हैं। उक्त तहसन ने थाने में एक फर्जी प्रार्थना पत्र दिया था।
इसके बाद 2 अप्रैल 2024 को तहसनी पुत्र वहीद, सत्तार पुत्र दिलजानी, जाकिर पुत्र हनीफ, सुल्तान पुत्र शकील, खलील पुत्र वहिद, दानिश पुत्र जाकिर, मुस्लिम पुत्र वहिद, जाबुल पुत्र जाकिर, आसिफ पुत्र जाकिर, राशिद पुत्र इब्ले हसन, दिलशाद पुत्र अब्दुल करीम व मुन्ने पुत्र बाबू, व कुछ अज्ञात लोग पीड़ित के घर में जबरदस्ती घुस आए और परिवार वालों को धमकाने लगे। उस समय पीड़ित घर पर नहीं था, जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।