मुरादाबाद पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सलाउद्दीन हत्याकांड से पर्दा उठा दिया हैं, पुलिस ने 22 वर्षीय युवक सलाउद्दीन की गोली मारकर हत्या करने वाले दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो तमंचे और कारतूस, खोखे बरामद किए हैं।
पुलिस के मुताबिक नागफानी थाना क्षेत्र तहसील स्कूल निवासी सलाउद्दीन गुरुवार की रात एक निजी बैंकट हॉल में दोस्त की बहन के मंढे के कार्यक्रम में शामिल होने गया था। जहां मोबाइल पर गाना बजाने को लेकर उसका विवाद दो युवकों से हो गया था। विवाद के बाद दोनो युवकों ने अपने एक अन्य साथी के साथ बैंकट हॉल के बाहर सलाउद्दीन को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने नागफनी थाना क्षेत्र निवासी हिस्ट्रीशीटर का बेटा समीर पुत्र सोहराब सिटी और आहद पुत्र महबूब अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का दावा हैं तीसरे आरोपी अशहाब को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। वहीं प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हिस्ट्रीशीटर का बेटा आरोपी समीर पुलिस के पीछे खड़े होकर मूंछों पर ताव देता रहा।
पुलिस अधिकारियों क मौजूदगी में बेखौफ होकर मूंछों को ताव देता रहा सलाउद्दीन हत्याकांड का मुख्य आरोपी समीर, देखें वीडियो…#ssp_moradabad pic.twitter.com/CTDMLcb2xm
— Sansar Today (@sansartodaynews) May 10, 2024
आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से गोली कांड में शामिल आरोपी अपने मूंछों पर ताब देता हुआ वीडियो में कैद हुआ है। सोचा जा सकता है कि यह हत्या आरोपी इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद किस तरह से अपने मूंछों पर ताब दे रहा है। उसे हत्या का तनिक भी अफसोस नही है।