मुरादाबाद में जन सेवा केंद्र में 70 हज़ार रुपए की हुई लूट के मामले में कटघर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 36 हज़ार रुपए और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की हैं। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी आकाश और टिंकू जन सेवा संचालक बृजमोहन के गांव के ही रहने वाले हैं। आरोपियों ने कर्ज उतारने के लिए घटना को अंजाम दिया था।
शुक्रवार को एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कटघर थाना क्षेत्र के गांव जैतिया सादुल्लापुर निवासी बृजमोहन प्रथमा बैंक का जन सेवा केंद्र संचालक है। एक मई की सुबह वह केंद्र पर आए थे, किसी कारण वह घर चले गए और केंद्र पर उन्होंने अपने 10 वर्षीय छोटे बेटे को बैठा दिया। इस दौरान दो बाइक सवार युवक उनके जन सेवा केंद्र पर आए और बच्चे से कहा कि वह उसके पिता के परिचित हैं और उधर लिए 200 रुपए वापस करने आए हैं।
बाइक सवारों ने बच्चे को 500 का नोट दिया, बच्चे ने पैसे खुले न होने की बात कहीं तो युवकों ने उसे 500 का नोट खुलवाने भेज दिया। जब वह पैसे खुलवा कर वापस लौटा तो बाइक सवारों ने उसे फिर कोलड्रिंक लाने के बहाने से भेज दिया, इसके बाद उन्होंने गल्ले को तोड़कर उसमें रखी 70 हजार की नगदी लूट ली और मौके से फरार हो गए।
एसपी सिटी ने बताया कि घटना के बाद बच्चे से वार्तालाप की गई और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो दो युवक दिखाई दिए जिनकी पहचान जनसेवा क्रेंद संचालक बृजमोहन के गांव जैतिया सादुल्लापुर के निवासी के रूप में हुईं, पकड़े गए आरोपी आकाश उर्फ़ नन्ना और टिंकू हैं, दोनों आरोपी नशा करने के आदी हैं, आरोपियों के कब्जे से अपाचे मोटरसाइकिल और 36 हज़ार रूपए बरामद किए हैं, पुलिस के के मुताबिक आरोपियों ने कर्ज चुकाने के लिए योजनाबध तरीके से घटना को अंजाम दिया था।