योगी सरकार में सट्टा माफिया के हौसले बुलंद, सट्टा बुक करते आरोपियों का वीडियो वायरल

Moradabad, Manoj Kashyap: कभी चोरी-छिपे चलने वाला सट्‌टा बाजार आजकल जिम्मेदारों की ढीली पकड़ की वजह से माफिया के संरक्षण में खुलेआम संचालित हो रहा है। दरअसल यह क्षेत्र सटोरियों का हेडक्वार्टर बन चुका है। वहीं इन सटोरियों को पुलिस का कोई खौफ तक नहीं है, जिस तरह क्षेत्र में गली-मोहल्ले में ओपन, क्लोज और रनिंग के नाम से चर्चित इस खेल में जिस प्रकार सब कुछ ओपन हो रहा है उससे यही प्रतीत होता है कि सट्टा माफिया को कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है।

सूत्रों की मानें तो वर्तमान समय में शहर के कई इलाकों में सट्टे का कारोबार खूब जमकर परवान चढ़ रहा है। जिसके चलते सट्टा माफिया की तादात बढ़ती जा रही है। पुलिस अधिकारियों की अनदेखी से शहर में युवा पीढ़ी भी सट्टा बाजार में माफिया द्वारा दिखाए जाने वाले रंगीन सपनों के जाल में फंसते जा रहे हैं। नतीजा यह होता है कि जुआ और सट्टे के परिणाम को जानकर भी इस गलत लत में बड़े दलालो के जाल में फस जाते हैं, जिसके कारण कई घर परिवार बनने से पहले बिगड़ जाते हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर मे सट्टे के बड़े दलाल क्षेत्र में अपनी नींव जमाकर लंबे समय से सट्टा बाजार में अपना जाल फैलाते जा रहे हैं। खासकर मुरादाबाद कटघर थाना दशहरा चौकी क्षेत्र करूला गली नंबर 15 में अकबर फैक्ट्री के पास का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग सट्टा लगाते हुए देखे जा रहे हैं और वही पर्ची काटने वाला सट्टा माफिया भी इस वीडियो में नजर आ रहा है। वही सट्टा संचालक का नाम अताउल रहमान बताया जा रहा है।

आपको बता दें मुरादाबाद के कई क्षेत्रों में बेखौफ होकर लंबे समय से सट्टा के खाईवाड़ ओर दलालो के जमावड़े लगे रहते है। इन इलाकों में बड़े पैमाने पर जुआ व सट्टा का खेल जोरों पर चलने के कारण कई बड़े बुकी अपना जाल फैला कर धड़ल्ले से काम कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि पुलिस की मिली भगत से यह सट्टे का कारोबार चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *